· 5 वर्ष की उम्र में ‘कलाश्री फाउंडेशन, दिल्ली’ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वादन हेतु शील्ड से सम्मान दिनांक 22 अगस्त, 2009 · इफको ‘इंटर यूनिट कल्चरल फेस्टिवल- जून, 2015’:- फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ द्वारा रचित ‘पञ्च लाइट’ नाटक के पात्र अभिनय o स्वागत गान एवं राजस्थानी लोक गीत गायन प्रस्तुति · इन्डियन डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में शीतला महोत्सव में आयोजित कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस 7 नवम्बर 2015 · एम्बिएंस मॉल, एम्बिएंस मॉल, गुरुग्राम में वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कॉन्सर्ट दिनांक 19 फरवरी, 2016 · ‘हरियाणा गौरव समिति’ के तत्वावधान में दिनांक 19 जून 2016 को क्राउन प्लाज़ा होटल, गुडगाँव में आयोजित कार्यक्रम में परफॉरमेंस. · प्रेक्सिस मीडिया द्वारा आयोजित "नेशनल बिज़नस एंड सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड 2016" में सत्यम उपाध्याय को ट्रॉफी व आशीर्वाद सांसद डॉ.भालचंद्र मुंगेकर व कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा, दिनांक 26 जून 2016 · ‘कला दर्पण दिल्ली’ दिनांक 31 जुलाई 2016 को ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित मो. रफ़ी संगीत समारोह “मेरी आवाज़ सुनो” में परफॉरमेंस · दिनांक 9 अगस्त 2016 को एपीसेंटर गुडगाँव में फास्टेस्ट पियानो आर्टिस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड डॉ. अमन बाठला ने ‘माध्यम’ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें सत्यम ने “माँ गीत” के द्वारा अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा. सत्यम ‘आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस’ से हुए सम्मानित · 'रागों के रंग बॉलीवुड के संग' दिनांक 10 अगस्त 2016 को एपीसेंटर मे पंडित गीतेश मिश्रा जी के साथ सत्यम उपाध्याय ने परफॉर्म किया. · एम्बिएंस मॉल, गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2016 को परफॉरमेंस · दिनांक 4 अक्टूबर 2016 सीनियर सिटिज़न्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 17 बी द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस’ के अवसर पर सत्यम उपाध्याय के मनमोहक गानों प्रस्तुति दी. सत्यम उपाध्याय को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया · दिनांक 26 जनवरी 2017गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एम्बिएंस मॉल, गुरुग्राम में परफॉरमेंस · सत्यम उपाध्याय ने दिनांक 4 फ़रवरी 2017 को हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला में "तू कितनी अच्छी है, माँ" गीत से श्रोता भावविभोर हो गये. डॉ.के.के खंडेलवाल स्टेट चीफ कमिश्नर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, डॉ.पवन, श्री महावीर भारद्वाज, श्री राय बहादुर डॉ.मदन साहनी, संस्कार भारती के सभी पदाधिकारीगण ने सत्यम को अपना आशीर्वाद प्रदान किया · दिनांक 5 फरवरी 2017 हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला, गुरुग्राम सत्यम उपाध्याय द्वारा गीत प्रस्तुति. इस अवसर पर सत्यम को आशीर्वाद देने वाली प्रसिद्ध हस्तियाँ- हरियाणा के एजुकेशन मिनिस्टर श्री रामबिलास शर्मा जी, श्री पवन जिंदल जी, डॉ.पवन, डॉ.नलिनी भार्गव, श्री रामबहादुर · दिनांक 11 फरवरी 2017 को अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी चैम्पिनशिप-2017, मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल राई सोनीपत, हरियाणा में आयोजित समारोह के शुभ अवसर पर भारत गौरव सत्यम उपाध्याय ने “चक दे इंडिया” गीत की प्रस्तुति दी. समारोह में सत्यम की प्रोफाइल पर अपनी शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य के लिए अपना विशेष आशीर्वाद हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा. इसी के साथ स्टेट चीफ कमिश्नर भारत स्काउट एंड गाइड डॉ. के. के खंडेलवाल जी, श्री जनार्दन सिंह गहलोत, श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री अनिल विज, श्रीमती कृष्णा जी व वहां उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने दिया अपना भरपूर प्यार व आशीर्वाद सत्यम को प्रदान किया · दिनांक 10 मार्च 2017 हरियाणा कला परिषद्, हरियाणा सरकार की स्वायत्त संस्था द्वारा होली के सुअवसर पर “रंग बरसे” कार्यक्रम में अपने गायन से किया सभी को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद् के अध्यक्ष श्री अजय सिंघल जी के कर कमलों से सत्यम सम्मानित हुए · दिनांक 16 अप्रैल 2017 को सत्यम उपाध्याय ने पारस हॉस्पिटल मे कैंसर से संघर्ष करते हुए पीड़ित लोगों के चहरे पर मुस्कान देने के लिए अपने गीतों की प्रस्तुति दी · दिनांक 6 मई 2017 ‘यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर ऑफ़ द वर्ल्ड’ की उपाधि से सम्मानित मास्टर सत्यम उपाध्याय द्वारा प्रसार भारती द्वारा ‘ए’ ग्रेड से सम्मानित कलाकार पंडित गीतेश मिश्रा जी के निर्देशन में “विख्यात गायिका विदुषी किशोरी अमोनकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राग गायन · दिनांक 28 मई 2017 गुडगाँव में ‘गुरु वंदन’ पुस्तक का लोकार्पण व संगीतमय कॉन्सर्ट · दिनांक 25 जून 2017 ‘वर्ल्ड अचीवर्स फाउंडेशन’ द्वारा मुंबई में सत्यम उपाध्याय द्वारा गीत प्रस्तुति. "वर्ल्ड अचीवर्स अवार्ड-2017" के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रेसिडेंट ऑफ़ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज चांसलर डॉ.प्रिय रंजन त्रिवेदी जी, डॉ वेगराज सिंह, डॉ तन्मोय रूद्र, डॉ राकेश मित्तल, डॉ अंजन सिन्हा, डॉ विवेकानंदा चक्रवर्ती, डॉ अनवर शैख़, डॉ त्रिदिब बंदोपाध्याय के कर कमलों से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में सत्यम सम्मानित · दूरदर्शन मे सत्यम उपाध्याय बनारस घराने के प्रसिद्ध संगीतकार पंडित गीतेश मिश्रा जी व प्रसिद्ध तबलावादक गौतम मिश्रा जी के साथ भजन की प्रस्तुति, प्रसारण दिनांक 9 जुलाई 2017 · दिनांक 9 जुलाई 2017 को "शब्द शक्ति साहित्यिक संस्था", गुरुग्राम कार्यक्रम के प्रारम्भ में सत्यम की सरस्वती वंदना की प्रस्तुति. "शब्द शक्ति साहित्यिक संस्था", गुरुग्राम के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गौड़, संरक्षक श्री बनवारी लाल सिंघला, फिल्म निर्देशक डॉ. रमा पाण्डेय, प्रसिद्ध लेखिका कमल कपूर, सी. सी. ए स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने रुद्राक्ष की माला, शाल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सत्यम उपाध्याय को संगीत, गायन व लेखन के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया · दिनांक 15 जुलाई 2017 को “आगमन संस्था” के संस्थापक व प्रेसिडेंट श्री पवन जैन ने सत्यम उपाध्याय को “स्टार परफ़ॉर्मर” घोषित करते हुए जयपुर में सम्मानित किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अर्पिता बंसल (Women Entrepreneur Fashion Icon, Human Activist, New Delhi), गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री मनोज भारद्वाज (Deputy Mayor, Jaipur) ने सत्यम को अपना आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर सत्यम ने सर्वप्रथम अपनी गणेश वंदना के साथ अपनी एल्बम का स्वयं कंपोज्ड सॉंग “अधूरा सा है ये जहाँ” गीत जयपुरवासियों को समर्पित किया · दिनांक 15 जुलाई 2017 जयपुर में ही सत्यम को “नक्षत्र संस्था” द्वारा आयोजित डांस चैंपियनशिप-2017 में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप मे आमंत्रित किया जहाँ सत्यम ने “ए मेरे वतन के लोगों” गीत गाकर सभी की ऑंखें नम कर दी · स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में "मेरा भारत- मेरा मान" कार्यक्रम 12 अगस्त 2017 को सेक्टर 23 पालम विहार में सत्यम ने "तू कितनी अच्छी है" व "ए मेरे वतन लोगों" गीत शाकुंतलम शताव्दी वर्ष के अवसर पर समर्पित कर सभी का मन मोह लिया. "शाकुंतलम" एन.जी.ओ की अध्यक्ष डॉ नलिनी भार्गव व् हरियाणा कला परिषद् के अध्यक्ष श्री अजय सिंघल जी ने सत्यम उपाध्याय को शाकुंतलम की शताव्दी वर्ष के सुअवसर पर सम्मानित किया. सत्यम ने स्टारेक्स यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम के वाईस चांसलर श्री अशोक दिवाकर जी, केंद्रीय सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद् श्री महेंद्र यादव जी को भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया · दिनांक 1 अक्टूबर 2017, आगमन उत्सव -2017, दिल्ली में सत्यम ने मेडले गीत गाकर सभी की आनंदित किया तथा “ज्वैल ऑफ़ द नेशन” का ख़िताब से नवाज़ा गया · दिनांक 3 अक्टूबर 2017 इफको पारादीप इकाई द्वारा आयोजित गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के तहत सत्यम ने इफको परिवार के प्रमुख परम आदरणीय डॉ. उदय शंकर अवस्थी जी की आशीष पूर्ण उपस्थिति में ‘हिंदी फिल्मों के गोल्डन ऐरा’ के गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया · दिनांक 6 अक्टूबर 2017, अबोड 1st ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ द्वारा रिट्ज़ होटल, गुडगाँव में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भारत सरकार के मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट श्री रामदास अठावले की गरिमामयी उपस्थिति में सत्यम ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया · दिनांक 3 नवम्बर 2017 इफको कलोल इकाई द्वारा आयोजित गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन ग्रैंड फिनाले में सत्यम ने इफको परिवार के प्रमुख परम आदरणीय डॉ. उदय शंकर अवस्थी जी की आशीष पूर्ण उपस्थिति तथा अनेक अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सी.ई.ओ. के समक्ष भारत माता की शान में गाये प्रसिद्ध गीत “मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती” की मनमोहक प्रस्तुति दी. इस गीत पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डांस डायरेक्टर श्यामक डावर के डांस ग्रुप ने बैक ग्राउंड में सुन्दर प्रस्तुति दी · इफको द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में गायन व नाटक कला में सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सत्यम को बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ़ द इयर 2019 से सम्मानित किया गया · दिनांक 29 जून 2019 को फ़िल्म सिटी मुम्बई में परम आदरणीय गुरु माँ नीना खन्ना उर्फ अनुपमा जी व केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री महादेवराव जी जानकर के करकमलों से सत्यम उपाध्याय को गायन के क्षेत्र में *नेशन्स प्राइड अवार्ड 2019* से सम्मानित किया गया · नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल , कोयो लोक कल्याण व आओ संकल्प लें संस्था की ओर से दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभा गार में भारत श्री सम्मान समारोह के अवसर पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर श्री महादे राव जी जानकर,मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित श्री प्रताप चंद्र सारंगी ,केबिनेट मिनिस्टर , व अति अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए श्री पवन जिंदल नार्थ इंडिया हेड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, श्री रमेश बेस पूर्व सांसद, गुरु मां अनुपमा खन्ना जी संयोजक आओ संकल्प लें , श्री गुँजन मेहता अद्यक्ष नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल द्वारा द्वितीय "भारत श्री अवार्ड 2019" का आयोजन किया गया. जिसमें सत्यम को कला के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करने व भारत का नाम रोशन करने के लिए कोयो लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री के .के गाँधी ,उपाध्यक्ष श्री राहुल जी के कर कमलों से सम्मानित किया गया · दिनांक 8 अगस्त 2019 गच्छअधिपति वचन सिद्ध मोनी बाबा गुरुदेव श्री प्रकाश चंद जी महाराज एवं शेर ए हिंद गुरुदेव श्री सुंदर मुनि जी महाराज ठाने 4 की पावन उपस्थिति में गोहाना के टीपीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित एक समारोह में श्वेतांबर जैन समाज एवं आर्य वज्र स्वाध्याय संघ द्वारा विश्वविख्यात सिंगर सत्यम उपाध्याय को सम्मानित किया गया · गोवा (पुंडई) तपोभूमि के दत्त आश्रम के धर्मभूषण अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक धर्मगुरु ब्रम्हेशानन्दाचार्य स्वामी जी व आल इंडिया दिगम्बर संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० मणिन्द्र जैन जी ने अपना विशेष आशीर्वाद देकर सत्यम को सम्मानित किया · राष्ट्रीय कार्यक्रम गुजरात मे प्रथम स्थान के साथ दिल्ली एन सी आर में भी प्रथम रहे सत्यम · 10 सितंबर, 2019 होलैंड से पधारे स्वामी ब्रह्मऋषि विश्वात्मा जी ने विशेष आशीर्वाद देकर सत्यम को सम्मानित किया · 6 अक्टूबर , 2019 हिंदुस्तान गौरव अवार्ड 2019 से सम्मानित · 13 अक्टूबर , 2019 राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय हरिनारायण जी व श्री अविरल शाश्वत जी का आशीर्वाद व सान्निध्य प्राप्त हुआ · 18 अक्टूबर , 2019 दिल्ली लाजपत भवन में सत्यम उपाध्याय गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित होते हुए .सत्यम को कार्यक्रम में उपस्थित इंटरनेशनल गुरु योगी डॉ दुष्यंत जी, व्यावसाईक्षरी नरेश जी ने विशेष आशीर्वाद प्रदान किया · 24 नवंबर , 2019 राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में सत्यम उपाध्याय को "डॉ मनुमुक्त मानव विशिष्ट युवा सम्मान" से उनके संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में भारत वर्ष से आमंत्रित की गई 26 हस्तियों को सम्मानित किया गया · डी ए वी यूनाइटेड फेस्ट -2018 में सम्मानित · डी ए वी यूनाइटेड फेस्ट -2019 में सम्मानित · 2 फरबरी ,2020 'लक्ष्मी-प्यारे' (एल.पी. या LP) का आशीर्वाद प्राप्त हुआ
रेडियो व दूरदर्शन पर प्रस्तुति
· रेडियो मानव रचना 107.8 FM, कार्यक्रम - "सुरों का उत्सव" में सत्यम उपाध्याय · डीडी नेशनल, नयी दिल्ली के ‘सतरंगा बचपन’ प्रोग्राम में राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुति 7 अक्टूबर 2015 · डीडी नेशनल, नयी दिल्ली के किड्ज आइलैन्ड प्रोग्राम में 'वंदेमातरम्’ गीत प्रस्तुति 28 नवम्बर 2015 · इंटरव्यू प्रसारण ऑल इन्डिया रेडियो-102.6 एफएम, प्रोग्राम – छोटे उस्ताद दिनांक 17 अप्रैल, 2016 · मानव रचना रेडियो 107.8 एफ.एम. दवारा इंटरव्यू प्रसारण · डीडी नेशनल, नयी दिल्ली के किड्ज आइलैन्ड प्रोग्राम में 'भजन एंड राग’ गीत प्रस्तुति 21 जून 2017 · इंटरव्यू प्रसारण ऑल इन्डिया रेडियो-102.6 एफएम, प्रोग्राम – छोटे उस्ताद दिनांक 13 अगस्त 2017,19
|
Comments
Post a Comment