Child Artist: Satyam Upadhyay

बाल  कलाकार सत्यम उपाध्याय के नाम से आज हर कोई भलीभांति परिचित है। 27 जून, 2004 को श्री नरेन्द्र कुमार उपाध्याय व डॉ. सविता उपाध्याय के घर जन्मे इस बच्चे ने इतनी कम आयु में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर दिखाया है।  सत्यम गुरुग्राम के डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 के छात्र हैं। सत्यम ने पहली बार गाना महज़ 5 साल की उम्र में गाया था।  आम तौर पर बच्चे इस आयु में खेलते हैं , बहुत ही कम उम्र से सत्यम ने संगीत में रियाज़ शुरू किया। आज आपको बताते हुए गर्व होता है कि सत्यम ने चार वर्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर गुरुग्राम का परचम पूरे विश्व मे लहराया है। 

सत्यम ने भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए भी "मोदी बने महान" गाना गाया है

 

आइये जानते हैं सत्यम उपाध्याय के बारे में : -

नामसत्यम उपाध्याय

जन्म तिथि : 27 जून, 2004

मां डॉसविता उपाध्याय

पिता श्री नरेन्द्र कुमार उपाध्याय

स्कूल डी..वीपब्लिक स्कूलसेक्टर 14, गुडगांव



Satyam Upadhyay


ओरिजनल सोंग

*फ़ेसबुक द कीड़ा*, पंजाबी सोंग –*नज़र* ,*हांसिल एल्बम *, *मेरा खुदा* ,*लापता* ,*क्यों तू नहीं* *मोदी बने महान*

 

उपलब्धियाँ

        अवार्ड्स



·       ‘यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर’.अवार्ड - ‘गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड (यूएसए बेस)’ भारत के राजदूत श्री दीपक वोहरा, डीडी नेशनल के डायरेक्टर डॉ. अमरनाथ ‘अमर’ एवं डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गुडगाँव की प्रिंसिपल श्रीमती अपर्णा ऐरी के सानिध्य में दिनांक 19 फरवरी, 2016
·       ‘यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर’.अवार्ड - ‘असिस्ट वर्ल्ड रिकार्ड्स’ द्वारा
·       ‘यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर.अवार्ड’ - ‘वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया’ द्वारा
·       यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर.अवार्ड’- ‘चिल्ड्रन रिकॉर्ड ऑफ़ इंडिया’ द्वारा
·       यंगेस्ट ऑथर, डिज़ाइनर एंड पब्लिशर ऑफ़ द वर्ल्डअवार्ड पुस्तक “गुरु वंदन” के लिए - गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड (यूएसए बेस) द्वारा
·       ‘भारत गौरव अवार्ड-2016’- ‘भारत गौरव सम्मान समिति’ के तत्वावधान में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस श्री के.जी.बालकृष्णन के कर कमलों से
·       ‘राजीव गाँधी एक्सीलेंस अवार्ड-2016’- ‘राजीव गाँधी एक्सीलेंस सम्मान समिति’ के तत्वावधान में भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर डॉ..कर्ण सिंह के कर कमलों से
·       ‘हरियाणा गौरव अवार्ड-2016’- ‘हरियाणा गौरव समिति’ के तत्वावधान में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर श्री कृष्ण लाल पंवार के कर कमलों से
·       ‘इण्डिया अचीवमेंट अवार्ड-2017’- श्री अमरेन्द्र खटुआ, सचिव (विशेष कार्य), विदेश मंत्रालय एवं महानिदेशक, भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् (आईसीसीआर), नई दिल्ली के कर कमलों से
·       ‘वर्ल्ड अचीवर्स अवार्ड-2017(म्यूज़िक)’-वर्ल्ड अचीवर्स फाउंडेशन, दिनांक 25 जून 2017 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गणमान्य हस्तियों के द्वारा
·       भारत श्री अवार्ड-2018, नेशनल हयूमन वेलफेयर काउंसिल द्वारा
·       ‘ट्रू मीडिया गौरव अवार्ड-2017’ ट्रू मीडिया, दिल्ली द्वारा
·       इन्डियन डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में शीतला महोत्सव में गुडगाँव के जॉइंट पुलिस कमिश्नर श्री सौरभ सिंह तथा गाज़ियाबाद के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज श्री पवन कुमार तिवारी के कर कमलों से आउटस्टैंडिंग सिंगिंग परफॉरमेंस ट्रॉफी व अवार्ड दिनांक 1 नवम्बर, 2015
·       इन्डियन डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में शीतला महोत्सव में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार श्रीमती चंद्रकान्ता के कर कमलों से यंग सिंगिंग सेंसेशनट्राफी दिनांक 7 नवम्बर, 2015
·       यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर ऑफ़ द इयर अवार्ड-2017", इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एडूकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस (Affiliated to United Nations- ECOSOC, UNESCO, UNICEF) द्वारा प्रेसिडेंट व चांसलर डॉ. प्रिय रंजन त्रिवेदी जी (CONFEDERATION OF INDIAN UNIVERSITIES) तथा (डायरेक्टर) डॉ .तनुजा त्रिवेदी जी व विभिन्न देशों (नेपाल, वेनेज़ुएला, नाइजर, बेनिन) से आए हुए राजदूतों व विभिन्न यूनिवर्सिटीज के चांसलर्स के कर कमलों से दिनांक 11 जुलाई 2017 को 'इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में
·       स्टार परफॉर्मर” -“आगमन साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था, जयपुर”  द्वारा 15 जुलाई-2017
·       "शब्द शक्ति सम्मान-2017” साहित्यिक संस्था “शब्द शक्ति साहित्यिक संस्था", गुरुग्राम द्वारा
·       “शाकुंतलम अवार्ड” शाकुंतलम संस्था, गुडगाँव, 15 अगस्त, 2017
·       ज्वैल ऑफ़ द नेशन” -“आगमन उत्सव -2017, दिल्ली1 अक्टूबर-2017
·       “विशेष सम्मान” इफको पारादीप इकाई द्वारा गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन, 3 अक्टूबर-2017
·       “इंडियन प्राइड ऑफ़ द ईयर”, अबोड 1st ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़, 6 अक्टूबर-2017
·       “विशेष सम्मान” इफको कलोल इकाई द्वारा गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन, 3 नवम्बर-2017
·       इफको द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में गायन व नाटक कला में सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सत्यम को “बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ़ द इयर 2019” से सम्मानित  किया गया.       
·       केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री महादेवराव जी जानकर के करकमलों से *नेशन्स प्राइड अवार्ड 2019*
·       श्री प्रताप चंद्र सारंगी ,केबिनेट मिनिस्टर द्वारा  "भारत श्री अवार्ड 2019"
·       6 अक्टूबर , 2019 हिंदुस्तान गौरव अवार्ड 2019 से सम्मानित।
·       "डॉ मनुमुक्त मानव विशिष्ट युवा सम्मान" 2019 से सम्मानित।
·       रोटरी क्लब दिल्ली अप टाउन –द्वारा सम्मानित -2020


                 परफॉरमेंस- राष्ट्रीय स्तर के कई कार्यक्रमों में भागीदारी 

      ·  वर्ष की उम्र में कलाश्री फाउंडेशनदिल्ली’ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वादन हेतु शील्ड से सम्मान दिनांक 22 अगस्त2009
·     इफको इंटर यूनिट कल्चरल फेस्टिवलजून, 2015’:- फणीश्वर नाथ रेणु’ द्वारा रचित पञ्च लाइट’ नाटक के पात्र अभिनय o स्वागत गान एवं राजस्थानी लोक गीत गायन प्रस्तुति
·     इन्डियन डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में शीतला महोत्सव में आयोजित कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस नवम्बर 2015
·     एम्बिएंस मॉलएम्बिएंस मॉलगुरुग्राम में वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कॉन्सर्ट दिनांक 19 फरवरी, 2016
·      ‘हरियाणा गौरव समिति’ के तत्वावधान में दिनांक 19 जून 2016 को क्राउन प्लाज़ा होटलगुडगाँव में आयोजित कार्यक्रम में परफॉरमेंस.
·     प्रेक्सिस मीडिया द्वारा आयोजित "नेशनल बिज़नस एंड सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड 2016" में सत्यम उपाध्याय को ट्रॉफी व आशीर्वाद सांसद डॉ.भालचंद्र मुंगेकर व कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी द्वारादिनांक 26 जून 2016
·     कला दर्पण दिल्ली’ दिनांक 31 जुलाई 2016 को ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित मोरफ़ी संगीत समारोह मेरी आवाज़ सुनो” में परफॉरमेंस
·     दिनांक अगस्त 2016 को एपीसेंटर गुडगाँव में फास्टेस्ट पियानो आर्टिस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड डॉअमन बाठला ने माध्यम’ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें सत्यम ने माँ गीत” के द्वारा अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा. सत्यम ‘आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस’ से हुए सम्मानित
·     'रागों के रंग बॉलीवुड के संगदिनांक 10 अगस्त 2016 को एपीसेंटर मे पंडित गीतेश मिश्रा जी के साथ सत्यम उपाध्याय ने परफॉर्म किया.
·     एम्बिएंस मॉलगुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2016 को परफॉरमेंस
·     दिनांक अक्टूबर 2016 सीनियर सिटिज़न्स वेलफेयर एसोसिएशनसेक्टर 17 बी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस’ के अवसर पर सत्यम उपाध्याय के मनमोहक गानों प्रस्तुति दीसत्यम उपाध्याय को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
·     दिनांक 26 जनवरी 2017गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एम्बिएंस मॉलगुरुग्राम में परफॉरमेंस
·     सत्यम उपाध्याय ने दिनांक फ़रवरी 2017 को हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला में "तू कितनी अच्छी है, माँगीत से श्रोता भावविभोर हो गयेडॉ.के.के खंडेलवाल स्टेट चीफ कमिश्नर भारत स्काउट्स एंड गाइड्सडॉ.पवनश्री महावीर भारद्वाजश्री राय बहादुर डॉ.मदन साहनीसंस्कार भारती के सभी पदाधिकारीगण ने सत्यम को अपना आशीर्वाद प्रदान किया
·     दिनांक 5 फरवरी 2017 हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेलागुरुग्राम सत्यम उपाध्याय द्वारा गीत प्रस्तुतिइस अवसर पर सत्यम को आशीर्वाद देने वाली प्रसिद्ध हस्तियाँहरियाणा के एजुकेशन मिनिस्टर श्री रामबिलास शर्मा जीश्री पवन जिंदल जी,  डॉ.पवन डॉ.नलिनी भार्गव,  श्री रामबहादुर
·     दिनांक 11 फरवरी 2017 को अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी चैम्पिनशिप-2017, मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल राई सोनीपतहरियाणा में आयोजित समारोह के शुभ अवसर पर भारत गौरव सत्यम उपाध्याय ने चक दे इंडिया” गीत की प्रस्तुति दीसमारोह में सत्यम की प्रोफाइल   पर अपनी शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य के लिए अपना विशेष आशीर्वाद हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वाराइसी के साथ स्टेट चीफ कमिश्नर भारत स्काउट एंड गाइड डॉकेके खंडेलवाल जीश्री जनार्दन सिंह गहलोतश्री कृष्ण लाल पंवारश्री अनिल विजश्रीमती कृष्णा जी व वहां उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने दिया अपना भरपूर प्यार व आशीर्वाद सत्यम को प्रदान किया
·     दिनांक 10 मार्च 2017 हरियाणा कला परिषद्हरियाणा सरकार की स्वायत्त संस्था द्वारा होली के सुअवसर पर रंग बरसे” कार्यक्रम में अपने गायन से किया सभी को मंत्रमुग्ध कियाइस अवसर पर हरियाणा कला परिषद् के अध्यक्ष श्री अजय सिंघल जी के कर कमलों से सत्यम सम्मानित हुए
·     दिनांक 16 अप्रैल 2017 को सत्यम उपाध्याय ने पारस हॉस्पिटल मे कैंसर से संघर्ष करते हुए पीड़ित लोगों के चहरे पर मुस्कान देने के लिए अपने गीतों की प्रस्तुति दी
·     दिनांक 6 मई 201यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर ऑफ़ द वर्ल्ड’ की उपाधि से सम्मानित मास्टर सत्यम उपाध्याय द्वारा प्रसार भारती द्वारा ’ ग्रेड से सम्मानित कलाकार पंडित गीतेश मिश्रा जी के निर्देशन में विख्यात गायिका विदुषी किशोरी अमोनकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राग गायन
·     दिनांक 28 मई 2017 गुडगाँव में गुरु वंदन’ पुस्तक का लोकार्पण व संगीतमय कॉन्सर्ट
·     दिनांक 25 जून 2017 ‘वर्ल्ड अचीवर्स फाउंडेशन द्वारा मुंबई में सत्यम उपाध्याय द्वारा गीत प्रस्तुति. "वर्ल्ड अचीवर्स अवार्ड-2017" के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रेसिडेंट ऑफ़ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज चांसलर डॉ.प्रिय रंजन त्रिवेदी जीडॉ वेगराज सिंह, डॉ तन्मोय रूद्रडॉ राकेश मित्तल, डॉ अंजन सिन्हा, डॉ विवेकानंदा चक्रवर्ती, डॉ अनवर शैख़, डॉ त्रिदिब बंदोपाध्याय के कर कमलों से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में सत्यम सम्मानित
·     दूरदर्शन मे सत्यम उपाध्याय बनारस घराने के प्रसिद्ध संगीतकार पंडित गीतेश मिश्रा जी व प्रसिद्ध तबलावादक गौतम मिश्रा जी के साथ भजन की प्रस्तुतिप्रसारण दिनांक जुलाई 2017
·     दिनांक जुलाई 2017 को "शब्द शक्ति साहित्यिक संस्था"गुरुग्राम कार्यक्रम के प्रारम्भ में सत्यम की सरस्वती वंदना की प्रस्तुति. "शब्द शक्ति साहित्यिक संस्था"गुरुग्राम के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गौड़संरक्षक श्री बनवारी लाल सिंघलाफिल्म निर्देशक डॉ. रमा पाण्डेयप्रसिद्ध लेखिका कमल कपूरसीसीए स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने रुद्राक्ष की मालाशाल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सत्यम उपाध्याय को संगीतगायन व लेखन के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया  
·       दिनांक 15 जुलाई 2017 को आगमन संस्था” के संस्थापक व प्रेसिडेंट श्री पवन जैन ने सत्यम उपाध्याय को स्टार परफ़ॉर्मर घोषित करते हुए जयपुर में सम्मानित कियाकार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अर्पिता बंसल (Women Entrepreneur Fashion Icon, Human Activist, New Delhi), गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री मनोज भारद्वाज (Deputy Mayor, Jaipur) ने सत्यम को अपना आशीर्वाद दियाइस अवसर पर सत्यम ने सर्वप्रथम अपनी गणेश वंदना के साथ अपनी एल्बम का स्वयं कंपोज्ड सॉंग अधूरा सा है ये जहाँ” गीत जयपुरवासियों को समर्पित किया
·       दिनांक 15 जुलाई 2017 जयपुर में ही सत्यम को नक्षत्र संस्था” द्वारा आयोजित डांस चैंपियनशिप-2017 में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप मे आमंत्रित किया जहाँ सत्यम ने ए मेरे वतन के लोगों” गीत गाकर सभी की ऑंखें नम कर दी
·       स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में "मेरा भारतमेरा मानकार्यक्रम 12 अगस्त 2017 को सेक्टर 23 पालम विहार में सत्यम ने "तू कितनी अच्छी हैव "ए मेरे वतन लोगोंगीत शाकुंतलम शताव्दी वर्ष के अवसर पर समर्पित कर सभी का मन मोह लिया. "शाकुंतलमएन.जी.ओ की अध्यक्ष डॉ नलिनी भार्गव व् हरियाणा कला परिषद् के अध्यक्ष श्री अजय सिंघल जी ने सत्यम उपाध्याय को शाकुंतलम की शताव्दी वर्ष के सुअवसर पर सम्मानित कियासत्यम ने स्टारेक्स यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम के वाईस चांसलर श्री अशोक दिवाकर जीकेंद्रीय सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद् श्री महेंद्र यादव जी को भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया
·     दिनांक अक्टूबर 2017, आगमन उत्सव -2017, दिल्ली में सत्यम ने मेडले गीत गाकर सभी की आनंदित किया तथा ज्वैल ऑफ़ द नेशन” का ख़िताब से नवाज़ा गया
·     दिनांक अक्टूबर 2017 इफको पारादीप इकाई द्वारा आयोजित गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के तहत सत्यम ने इफको परिवार के प्रमुख परम आदरणीय डॉउदय शंकर अवस्थी जी की आशीष पूर्ण उपस्थिति में ‘हिंदी फिल्मों के गोल्डन ऐरा’ के गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
·     दिनांक अक्टूबर 2017, अबोड 1st ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ द्वारा रिट्ज़ होटलगुडगाँव में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भारत सरकार के मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट श्री रामदास अठावले की गरिमामयी उपस्थिति में सत्यम ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
·     दिनांक नवम्बर 2017 इफको कलोल इकाई द्वारा आयोजित गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन ग्रैंड फिनाले में सत्यम ने इफको परिवार के प्रमुख परम आदरणीय डॉउदय शंकर अवस्थी जी की आशीष पूर्ण उपस्थिति तथा अनेक अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सी..के समक्ष भारत माता की शान में गाये प्रसिद्ध गीत मेरे देश की धरती सोना उगलेउगले हीरे मोती की मनमोहक प्रस्तुति दी. इस गीत पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डांस डायरेक्टर श्यामक डावर के डांस ग्रुप ने बैक ग्राउंड में सुन्दर प्रस्तुति दी
·       इफको द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में गायन व नाटक कला में सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सत्यम को बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ़ द इयर 2019 से सम्मानित  किया गया
·       दिनांक 29 जून 2019 को फ़िल्म सिटी मुम्बई में परम आदरणीय गुरु माँ नीना खन्ना उर्फ अनुपमा जी व केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री महादेवराव जी जानकर के करकमलों से सत्यम उपाध्याय को गायन के क्षेत्र में *नेशन्स प्राइड अवार्ड 2019* से सम्मानित किया गया
·       नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल कोयो लोक कल्याण व आओ संकल्प लें संस्था की ओर से दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभा गार में भारत श्री सम्मान समारोह के अवसर पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर श्री महादे राव जी जानकर,मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित श्री प्रताप चंद्र सारंगी ,केबिनेट मिनिस्टर व अति अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए श्री पवन जिंदल नार्थ इंडिया हेड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघश्री रमेश बेस पूर्व सांसदगुरु मां अनुपमा खन्ना जी संयोजक आओ संकल्प लें श्री गुँजन मेहता अद्यक्ष नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल द्वारा द्वितीय "भारत श्री अवार्ड 2019" का आयोजन किया गया. जिसमें सत्यम को कला के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करने व भारत का नाम रोशन करने के लिए कोयो लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री के .के गाँधी ,उपाध्यक्ष श्री राहुल जी के कर कमलों से सम्मानित किया गया 
·       दिनांक 8 अगस्त 2019 गच्छअधिपति वचन सिद्ध मोनी बाबा गुरुदेव श्री प्रकाश चंद जी महाराज एवं शेर ए हिंद गुरुदेव श्री सुंदर मुनि जी महाराज ठाने 4 की पावन उपस्थिति में गोहाना के टीपीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित एक समारोह में श्वेतांबर जैन समाज एवं आर्य वज्र स्वाध्याय संघ द्वारा विश्वविख्यात सिंगर सत्यम उपाध्याय को सम्मानित किया गया
·       गोवा (पुंडई) तपोभूमि के दत्त आश्रम के धर्मभूषण अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक धर्मगुरु ब्रम्हेशानन्दाचार्य स्वामी जी व आल इंडिया दिगम्बर संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० मणिन्द्र जैन जी ने अपना विशेष आशीर्वाद देकर सत्यम को सम्मानित किया
·       राष्ट्रीय कार्यक्रम गुजरात मे प्रथम स्थान के साथ दिल्ली एन सी आर में भी प्रथम रहे सत्यम
·       10 सितंबर, 2019 होलैंड से पधारे स्वामी ब्रह्मऋषि विश्वात्मा जी ने विशेष आशीर्वाद देकर सत्यम को सम्मानित किया
·        6 अक्टूबर 2019 हिंदुस्तान गौरव अवार्ड 2019 से सम्मानित
·       13 अक्टूबर 2019 राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय हरिनारायण जी व श्री अविरल शाश्वत जी का आशीर्वाद व सान्निध्य प्राप्त हुआ
·     18 अक्टूबर 2019 दिल्ली लाजपत भवन में सत्यम उपाध्याय गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित होते हुए .सत्यम को कार्यक्रम में उपस्थित इंटरनेशनल गुरु योगी डॉ दुष्यंत जीव्यावसाईक्षरी नरेश जी ने विशेष आशीर्वाद प्रदान किया
·       24 नवंबर 2019 राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में सत्यम उपाध्याय को "डॉ मनुमुक्त मानव विशिष्ट युवा सम्मान" से उनके संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में भारत वर्ष से आमंत्रित की गई 26 हस्तियों को सम्मानित किया गया
·       डी ए वी यूनाइटेड फेस्ट -2018 में सम्मानित 

      ·       डी ए वी यूनाइटेड फेस्ट -2019 में सम्मानित  

      ·      2 फरबरी ,2020  'लक्ष्मी-प्यारे' (एल.पी. या LP) का आशीर्वाद प्राप्त हुआ 

      


     

   रेडियो व दूरदर्शन पर प्रस्तुति

      ·     रेडियो मानव रचना 107.8 FM, कार्यक्रम - "सुरों का उत्सवमें सत्यम उपाध्याय
      ·     डीडी नेशनलनयी दिल्ली के सतरंगा बचपन’ प्रोग्राम में राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुति अक्टूबर 2015
      ·     डीडी नेशनलनयी दिल्ली के किड्ज आइलैन्ड प्रोग्राम में 'वंदेमातरम्’ गीत प्रस्तुति 28 नवम्बर 2015
      ·     इंटरव्यू प्रसारण ऑल इन्डिया रेडियो-102.6 एफएमप्रोग्राम – छोटे उस्ताद दिनांक 17 अप्रैल2016
      ·     मानव रचना रेडियो 107.8 एफ.एमदवारा इंटरव्यू प्रसारण
      ·     डीडी नेशनलनयी दिल्ली के किड्ज आइलैन्ड प्रोग्राम में 'भजन एंड राग’ गीत प्रस्तुति 21 जून 2017 
      ·  इंटरव्यू प्रसारण ऑल इन्डिया रेडियो-102.6 एफएमप्रोग्राम – छोटे उस्ताद दिनांक 13 अगस्त 2017,19

 

शैक्षणिक


         ·     डी..वीपब्लिक स्कूलगुडगांव द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ अचीवमेंट व मोमेंटो से लगातार सम्मानित

         ·     प्रयाग संगीत समितिइलाहाबाद का गायन– चतुर्थ वर्ष तथा वादन चतुर्थ वर्ष का जूनियर डिप्लोमा



शौक

        ·    नाटक स्पोर्ट्स,  गायनसंगीत वाद्य यन्त्र जैसे पियानोसिंथेसाइज़रतबलाहारमोनियमड्रमकांगो आदि



For video lessons on various topics you can visit our You Tube channel @TechnoWorldStudio


Comments

Popular posts from this blog

CAREER OPTIONS AFTER CLASS-10

10 Proven Tips To Save Money and Build Your Financial Future

Behavioural Disorders in Children: How to deal and treat?